Ind vs Eng 3rd T20I: Virat Kohli's unbeaten 77 guides India to 156/6 | वनइंडिया हिंदी

2021-03-16 107

Virat Kohli led from the front as he hit his 27th fifty in T20I cricket and 11th as captain to help India recover from early setbacks and post 156 for 6 after being put to bat in the third T20 international against England at the Narendra Modi Stadium, Motera, Ahmedabad on Tuesday.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस वक्त दोनों ही टीमों सीरीज में एक- एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के 77 रन की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए।


#IndvsEng #3rdT20I #ViratKohli